Get App

Stock to Buy: बजाज हाउसिंग फाइनेंस का असर, इन शेयरों में आ सकती है 30% तक की तगड़ी तेजी

Stock Picks: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO में अगर आपको शेयर नहीं मिला है, तो निराश न हो। शेयर बाजार में अभी भी आपके पास कमाई के कई मौके हैं। इस IPO के चलते पूरा हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर जोश में हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है बजाज हाउसिंग फाइनेंस के चलते कई शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 13, 2024 पर 9:51 PM
Stock to Buy: बजाज हाउसिंग फाइनेंस का असर, इन शेयरों में आ सकती है 30% तक की तगड़ी तेजी
Stock Picks: रेपको होम फाइनेंस में भी एक्सपर्ट्स को 20% की ग्रोथ की उम्मीद दिख रही है

Stock to Buy: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO में अगर आपको शेयर नहीं मिला है, तो निराश न हो। शेयर बाजार में अभी भी आपके पास कमाई के कई मौके हैं। इस IPO के चलते पूरा हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर जोश में हैं और अब मार्केट एक्सपर्ट्स भी इस सेक्टर को नए नजरिए के साथ देख रहे हैं। उन्होंने कई ऐसे शेयर बताए हैं, जिनमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस के चलते शानदार तेजी आ सकती है।

निर्मलबंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के राहुल अरोड़ा ने बताया कि आईपीओ का वैल्यूशन अच्छा है। स्टॉक में लिस्टिंग के बाद भी 30-35 फीसदी की ग्रोथ आसानी से देखने को मिल सकती है। सोमवार 16 सितंबर को बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग है। ग्रे मार्केट के साथ मार्केट एक्सपर्ट्स भी इस शेयर के करीब 100 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्टिंग का अनुमान जता रहे हैं। लिस्टिंग पर ये शेयर अपने P/BV के 7 गुना पर ट्रेड करेगा।

राहुल अरोड़ा का मानना है कि अब पूरा BFSI सेक्टर अच्छा दिख रहा है। रेपको होम फाइनेंस में भी राहुल को 20 फीसदी की ग्रोथ की उम्मीद दिख रही है। इसके अलावा हुडको (Hudco) के शेयर में भी उनको 30 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी नजर आ रही है। मुथुट फाइनेंस भी राहुल को प्रॉमिसिंग नजर आ रहा है। उनका मानना है कि इस समय बजाज फाइनेंस की मदद से पूरा एनबीएफसी सेक्टर जोश में है।

राहुल अरोड़ा की राय है कि लिस्टिंग के बाद कुछ समय तक बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर साइडवेज कारोबार कर सकता है लेकिन बजाज द्वारा क्रिएट किए गए अच्छे माहौल के दम पर दूसरे अच्छे NBFC शेयरों में भी तगड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में बहती गंगा में सभी को स्नान कर लेना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें