बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) और स्विगी (Swiggy) के शेयर इस महीने सुर्खियों में रह सकते हैं। दरअसल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) अपने इंडेक्सों में इस महीने के अंत में रीजिग यानी की बदलाव करने वाली है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वाटिटेटिव का मानना है कि इन बदलावों से इन तीनों शेयरों का फायदा हो सकता है। NSE इंडेक्स में यह बदलाव हर छह महीने में एक बार किया जाता है।