Get App

बजाज हाउसिंग फाइनेंस, NTPC ग्रीन और स्विगी के शेयरों में आ सकता है ₹198 करोड़ का निवेश, NSE करने वाला है ये बदलाव

बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) और स्विगी (Swiggy) के शेयर इस महीने सुर्खियों में रह सकते हैं। दरअसल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) अपने इंडेक्सों में इस महीने के अंत में रीजिग यानी की बदलाव करने वाली है। ब्रोकरेज का मानना है कि इन बदलावों से इन तीनों शेयरों का फायदा हो सकता है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 9:57 AM
बजाज हाउसिंग फाइनेंस, NTPC ग्रीन और स्विगी के शेयरों में आ सकता है ₹198 करोड़ का निवेश, NSE करने वाला है ये बदलाव
NSE rejig: NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर अपने IPO प्राइस ₹108 पर वापस आ चुके हैं

बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) और स्विगी (Swiggy) के शेयर इस महीने सुर्खियों में रह सकते हैं। दरअसल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) अपने इंडेक्सों में इस महीने के अंत में रीजिग यानी की बदलाव करने वाली है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वाटिटेटिव का मानना है कि इन बदलावों से इन तीनों शेयरों का फायदा हो सकता है। NSE इंडेक्स में यह बदलाव हर छह महीने में एक बार किया जाता है।

नुवामा का मानना है ये तीनों शेयर "उच्च संभावना" की सूची में शामिल हैं, जिन्हें निफ्टी जूनियर या निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में जोड़ा जा सकता है।

निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल होने की संभावनाएं

Nifty Next 50 इंडेक्स उन कंपनियों का समूह है, जो निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल होने की कतार में अगली हैं। नुवामा अल्टरनेटिव के अनुसार, हुंडई मोटर इंडिया (जो भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO रहा है) और CG पावर के शेयर भी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में शामिल हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें