Bajaj Housing Finance Stock Price: ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग गेन देने वाली NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर आगे चलकर 27 प्रतिशत नीचे आ सकता है। ऐसा अनुमान ब्रोकरेज फर्म HSBC ने जताया है। ब्रोकरेज ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड पर कवरेज शुरू किया है और "रिड्यूस" रेटिंग के साथ 110 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर के 4 अक्टूबर को बीएसई पर बंद भाव से 27 प्रतिशत कम है।