Get App

Bajaj Housing Finance के शेयर में आ सकती है 27% की गिरावट, लिस्टिंग पर डबल कर दिए थे पैसे

Bajaj Housing Finance Share Price: बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर बाजार में 16 सितंबर को लिस्ट हुई थी। इसका 6,560 करोड़ रुपये का IPO 67.43 गुना भरा था। कंपनी की पेरेंट कंपनी बजाज फाइनेंस है, जो पहले से ही शेयर बाजार में लिस्ट है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपये है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 04, 2024 पर 7:18 PM
Bajaj Housing Finance के शेयर में आ सकती है 27% की गिरावट, लिस्टिंग पर डबल कर दिए थे पैसे
4 अक्टूबर को बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बीएसई पर फ्लैट ट्रेड कर रहा है।

Bajaj Housing Finance Stock Price: ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग गेन देने वाली NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर आगे चलकर 27 प्रतिशत नीचे आ सकता है। ऐसा अनुमान ब्रोकरेज फर्म HSBC ने जताया है। ब्रोकरेज ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड पर कवरेज शुरू किया है और "रिड्यूस" रेटिंग के साथ 110 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर के 4 अक्टूबर को बीएसई पर बंद भाव से 27 प्रतिशत कम है।

4 अक्टूबर को बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बीएसई पर 150.65 रुपये के फ्लैट लेवल पर है। यह ​लिस्टिंग डे 16 सितंबर को शेयर के क्लोजिंग प्राइस से 8.6 प्रतिशत कम है। हालांकि आईपीओ प्राइस 70 रुपये से 115 प्रतिशत ज्यादा है।

सितंबर तिमाही में Bajaj Housing Finance का AUM 26% बढ़ा

ब्रोकरेज ने कहा कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस की मौजूदा वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2026 के लिए प्राइस-टू-बुक वैल्यू का 5.5 गुना और वित्त वर्ष 2026 के लिए प्राइस-टू-अर्निंग्स का 44 गुना है। यह कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) और आय में वृद्धि की उम्मीदों को दर्शाता है। जुलाई-सितंबर तिमाही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का AUM पिछले साल की तुलना में 26% की वृद्धि दर्ज करते हुए ₹1 लाख करोड़ के निशान को पार कर गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें