Bandhan Bank के शेयर में इन दिनों काफी गिरावट देखने को मिली है। इस बीच बैंक अपने नए सीईओ की तलाश में जुट चुका है। दरअसल, बंधन बैंक के मौजूदा CEO चंद्र शेखर घोष ने हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान किया था। जिसके बाद अब नया CEO खोजने के लिए एग्जीक्यूटिव सर्च फर्म Egon Zehnder को हायर किया गया है। घटनाक्रम के जानकार सूत्र ने बताया कि Egon Zehnder ने बैंक में शीर्ष पद के लिए उम्मीदवारों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है। बैंक ने सीईओ की खोज के लिए एगॉन ज़ेन्डर को हायर किया है। एजेंसी के जरिए बैंक को अपनी शॉर्टलिस्ट देने में कुछ समय लगेगा। बंधन बैंक ने 5 अप्रैल को कहा कि घोष 9 जुलाई को अपना मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने के बाद एमडी और सीईओ के पद से रिटायर हो जाएंगे।