Get App

Bandhan Bank को नए CEO की तलाश, Egon Zehnder एजेंसी को सौंपी जिम्मेदारी

Bandhan Bank के शेयर की कीमत 19 अप्रैल को 173.80 रुपये के भाव पर बंद हुई इसके साथ ही शेयर ने पिछले पांच दिन में 6% से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है वहीं इस साल शेयर 20% से ज्यादा गिरा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2024 पर 4:59 PM
Bandhan Bank को नए CEO की तलाश, Egon Zehnder एजेंसी को सौंपी जिम्मेदारी
Bandhan Bank को नए CEO की तलाश है।

Bandhan Bank के शेयर में इन दिनों काफी गिरावट देखने को मिली है। इस बीच बैंक अपने नए सीईओ की तलाश में जुट चुका है। दरअसल, बंधन बैंक के मौजूदा CEO चंद्र शेखर घोष ने हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान किया था। जिसके बाद अब नया CEO खोजने के लिए एग्जीक्यूटिव सर्च फर्म Egon Zehnder को हायर किया गया है। घटनाक्रम के जानकार सूत्र ने बताया कि Egon Zehnder ने बैंक में शीर्ष पद के लिए उम्मीदवारों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है। बैंक ने सीईओ की खोज के लिए एगॉन ज़ेन्डर को हायर किया है। एजेंसी के जरिए बैंक को अपनी शॉर्टलिस्ट देने में कुछ समय लगेगा। बंधन बैंक ने 5 अप्रैल को कहा कि घोष 9 जुलाई को अपना मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने के बाद एमडी और सीईओ के पद से रिटायर हो जाएंगे।

निजी फैसला

घोष ने कहा कि कार्यकारी पदों से हटने का उनका निर्णय खुद का था और बैंक ने पहले ही एक नए CEO की तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा कि वो करीब एक साल से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे थे और अब इस बारे में फैसला कर लिया है। घोष की टिप्पणी उन अटकलों की पृष्ठभूमि में आई है कि आरबीआई ने उन्हें सीईओ और एमडी के रूप में एक और कार्यकाल देने से इनकार कर दिया है।

होल्डिंग कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें