Bandhan Bank Share Price: बंधन बैंक के एमडी और सीईओ चंद्र शेखर घोष ने 5 अप्रैल को एनाउंस किया था कि 9 जुलाई, 2024 को वे रिटायर हो जाएंगे। इस एनाउंसमेंट के बाद से बंधन बैंक के शेयर्स में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बंधन बैंक के शेयर इस घोषणा के बाद 5 अप्रैल को 197.40 रुपये पर बंद होने के बाद से अब तक 12.15 फीसदी तक गिर चुके हैं और यह करेंट सेशन के 52 वें सप्ताह के लो लेवल तक आ गया है। NSE पर शेयर का 52 वीक हाई जहां 272 रुपये है तो वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 172.75 रुपये है।