Get App

Bandhan Bank के शेयर में आ रही भारी गिरावट, इस साल 28% से ज्यादा टूटा, क्या है वजह?

Bandhan Bank में इस साल 28.64 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि इसकी तुलना में इस साल निफ्टी बैंक 1.72 फीसदी डाउन है फिलहाल ये बैंकिंग स्टॉक, अपने रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 35.8 के साथ न तो ओवरसोल्ड जोन में और न ही ओवरबॉट जोन में ट्रेड कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 17, 2024 पर 11:11 PM
Bandhan Bank के शेयर में आ रही भारी गिरावट, इस साल 28% से ज्यादा टूटा, क्या है वजह?
Bandhan Bank पर आज के लिए NEUTRAL नजरिया अपनाते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि चंद्र शेखर घोष MD & CEO के पद से रिटायर होंगे। इस बड़ी खबर से पहले शेयर F&O बैन में आया

Bandhan Bank Share Price: बंधन बैंक के एमडी और सीईओ चंद्र शेखर घोष ने 5 अप्रैल को एनाउंस किया था कि 9 जुलाई, 2024 को वे रिटायर हो जाएंगे। इस एनाउंसमेंट के बाद से बंधन बैंक के शेयर्स में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बंधन बैंक के शेयर इस घोषणा के बाद 5 अप्रैल को 197.40 रुपये पर बंद होने के बाद से अब तक 12.15 फीसदी तक गिर चुके हैं और यह करेंट सेशन के 52 वें सप्ताह के लो लेवल तक आ गया है। NSE पर शेयर का 52 वीक हाई जहां 272 रुपये है तो वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 172.75 रुपये है।

इस साल शेयर में गिरावट

अकेले 2024 में, इस स्टॉक में 28.64 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि इसकी तुलना में इस साल निफ्टी बैंक 1.72 फीसदी डाउन है। फिलहाल ये बैंकिंग स्टॉक, अपने रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 35.8 के साथ न तो ओवरसोल्ड जोन में और न ही ओवरबॉट जोन में ट्रेड कर रहा है।

मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें