Bangladesh unrest : बांग्लादेश में सोमवार (5 अगस्त) को उस समय अराजकता फैल गई, जब शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफा दे दिया और वह सैन्य विमान से देश छोड़कर चली गईं। बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में पिछले 15 दिन में 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद सेना ने कमान संभाल ली है। शेख हसीना फिलहाल भारत में है। बाद में उनके लंदन जाने की खबरें हैं। बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन अब भी जारी हैं। BNP की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को रिहा किये जाने की तैयारी है।
