Bank Nifty at record high : मंगलवार, 3 जून को बैंकिंग इंडेक्स बैंक निफ्टी ने नया ऑलटाइम हाई हिट किया है। इस तेजी में एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसे दिग्गज शेयरों के मजबूत प्रदर्शन का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। हालांकि 11.30 मिनट के आसपास बैंक निफ्टी 153.40 अंक यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 55,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। हालांकि इसने इंट्राडे में आज 56,161.40 का लाइफ टाइम हाई भी हिट किया है।