बैंक निफ्टी बना एल्गो बेस्ड बड़े खिलाड़ियों का मैदान, कुछ समय तक रहें दूर, Vi में फंसे हैं तो रैली में निकलें - अनुज सिंघल
अनुज का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 23,100 पर और सबसे अहम सपोर्ट 23,047 पर है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 23,292 पर और बड़ा रजिस्टेंस: 23,350-23,400। इस रेंज में निफ्टी को कुछ दिन ट्रेड करें
अनुज का कहना है कि अगर Vi में FPO प्राइस के पास मौका मिले तो निकलें।
निफ्टी पर आज क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 23,100 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर और सबसे अहम सपोर्ट 23,047 (सीरीज का निचला स्तर) पर है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 23,292 (शुक्रवार का शिखर) पर और बड़ा रजिस्टेंस: 23,350-23,400 (पिछले हफ्ते का शिखर) पर है। इस रेंज में निफ्टी को कुछ दिन ट्रेड करें। अगर रेंज टूटती है तो डायरेक्शनल ट्रेड के लिए तैयार रहें।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
अनुज की राय है कि कोटक की वजह से बैंक निफ्टी शुरुआत मजबूती संभव है। लेकिन असली दिक्कत HDFC बैंक और ICICI बैंक में है। बैंक निफ्टी में तेजी के लिए ICICI और HDFC बैंक में स्थिरता जरूरी है। बैंक निफ्टी दोनों ओर बड़ी चाल दे रहा है। रिटेल ट्रेडर्स के लिए बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग असंभव है। अनुज ने कहा कि वे कुछ वक्त तक बैंक निफ्टी में कोई रणनीति नहीं सुझाएंगे। सफाई आने तक कुछ समय तक बैंक निफ्टी से दूर रहें। बैंक निफ्टी में ट्रेडर्स का बड़ा नुकसान हो रहा है। बैंक निफ्टी एल्गो बेस्ड बड़े खिलाड़ियों का मैदान बन गया है।
अनुज के बिग स्टॉक्स
फोकस में विप्रो (GREEN)
विप्रो में नोमुरा की खरीदारी की राय की राय है। इसने स्टॉक के लिए 340 रुपए का टारगेट दिया है। Macquarie का आउटपरफॉर्म कॉल के साथा 330 रुपए का टारगेट है। कंपनी के Q3 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। रेवेन्यू और मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहे हैं। चार्ट पर शेयर 100 DMA के अहम सपोर्ट पर है।
फोकस में कोटक बैंक (GREEN)
कोटक बैंक के Q3 नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे हैं। मुनाफा, NII और NIM तीनों में सुधार दिखा है। जैफरीज की खरीदारी की राय है। जैफरीज ने टारगेट 2120 रुपए से बढ़ाकर 2200 रुपए कर दिया है। पिछले 3 महीने से शेयर एक छोटी रेंज में घूम रहा है।
फोकस में टेक महिंद्रा (RED)
टेक महिंद्रा के Q3 नतीजे थोड़े फीके रहे है। आय पिछली तिमाही के 13,313.2 करोड़ रुपए से घटकर 13,286 करोड़ रुपए पर EBIT पिछली तिमाही के 1,280.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,350 करोड़ रुपए पर रही है। टेक्निकल चार्ट पर भी शेयर कमजोर है। यह शेयर 100 DMA के नीचे फिसल गया है।
लगातार 11 वीं तिमाही में रिकॉर्ड परफॉर्मेंस देखने को मिला है। रेवेन्यू 29% और मुनाफा 33% बढ़ा है। SATS और दूसरे नए कारोबार में कंसोलिडेशन का फायदा मिला है। नए कारोबार में 40% की ग्रोथ दिखी है। सेम स्टोर होटल्स में 13% ग्रोथ आई है। स्टैंडअलोन एवरेज रूम रेट 11% बढ़कर 20,440 रुपए पर रहा है। ऑक्युपेंसी 78% से ज्यादा रही है। चार्ट पर भी शेयर मजबूत है। ये सभी मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है।
टेलीकॉम कंपनियों को बजट में राहत!
सरकार बजट में AGR में राहत दे सकती है। टेलीकॉम कंपनियों पर 1 लाख करोड़ रुपए का AGR बकाया है। छूट में ब्याज पर 50% और जुर्माने पर 100% छूट शामिल हो सकती है। छूट पर वित्त मंत्रालय, DoT और कैबिनेट सचिवालय में चर्चा जारी। किसका कितना AGR बकाया है, इस पर नजर डालें तो वोडाफोन आइडिया का 52,000 करोड़ रुपए, भारती एयरटेल का 38,000 करोड़ रुपए और टाटा टेलीसर्विसेज का 14,000 करोड़ रुपए का AGR बकाया है। वहीं, रिलायंस जियो पर कोई बकाया नहीं है।
अनुज का कहना है कि अगर Vi ( वोडाफोन आइडिया ) में फंसे हैं तो रैली में निकलें। FPO प्राइस के पास मौका मिले तो निकलें। इस बार ऊपरी स्तरों पर फंसने की गलती नहीं करें।
अनुज के स्पॉट लाइट स्टॉक्स
INFO EDGE
IT सेक्टर में सेंटिमेंट बेहतर हो रहे हैंष शेयर अच्छा रिवर्सल दिख रहा है। 200 DMA के सपोर्ट पर खरीदारी हो रही है। शुक्रवार को 50% ज्यादा डिलिवरी उठी
वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।
PI INDUSTRIES
ये शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। शेयर मेक या ब्रेक स्थिति में पहुंच गया है। 200 WMA पर खरीदारी नजर आई है। शेयर मार्च 2020 की ट्रेंडलाइन सपोर्ट पर है। पिछले दो दिनों से वायदा में शॉर्ट कवरिंग दिख रही है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।