Get App

बैंक निफ्टी बना एल्गो बेस्ड बड़े खिलाड़ियों का मैदान, कुछ समय तक रहें दूर, Vi में फंसे हैं तो रैली में निकलें - अनुज सिंघल

अनुज का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 23,100 पर और सबसे अहम सपोर्ट 23,047 पर है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 23,292 पर और बड़ा रजिस्टेंस: 23,350-23,400। इस रेंज में निफ्टी को कुछ दिन ट्रेड करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 11:24 AM
बैंक निफ्टी बना एल्गो बेस्ड बड़े खिलाड़ियों का मैदान, कुछ समय तक रहें दूर, Vi में फंसे हैं तो रैली में निकलें - अनुज सिंघल
अनुज का कहना है कि अगर Vi में FPO प्राइस के पास मौका मिले तो निकलें।

निफ्टी पर आज क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 23,100 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर और सबसे अहम सपोर्ट 23,047 (सीरीज का निचला स्तर) पर है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 23,292 (शुक्रवार का शिखर) पर और बड़ा रजिस्टेंस: 23,350-23,400 (पिछले हफ्ते का शिखर) पर है। इस रेंज में निफ्टी को कुछ दिन ट्रेड करें। अगर रेंज टूटती है तो डायरेक्शनल ट्रेड के लिए तैयार रहें।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

अनुज की राय है कि कोटक की वजह से बैंक निफ्टी शुरुआत मजबूती संभव है। लेकिन असली दिक्कत HDFC बैंक और ICICI बैंक में है। बैंक निफ्टी में तेजी के लिए ICICI और HDFC बैंक में स्थिरता जरूरी है। बैंक निफ्टी दोनों ओर बड़ी चाल दे रहा है। रिटेल ट्रेडर्स के लिए बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग असंभव है। अनुज ने कहा कि वे कुछ वक्त तक बैंक निफ्टी में कोई रणनीति नहीं सुझाएंगे। सफाई आने तक कुछ समय तक बैंक निफ्टी से दूर रहें। बैंक निफ्टी में ट्रेडर्स का बड़ा नुकसान हो रहा है। बैंक निफ्टी एल्गो बेस्ड बड़े खिलाड़ियों का मैदान बन गया है।

अनुज के बिग स्टॉक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें