निफ्टी पर आज क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 23,100 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर और सबसे अहम सपोर्ट 23,047 (सीरीज का निचला स्तर) पर है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 23,292 (शुक्रवार का शिखर) पर और बड़ा रजिस्टेंस: 23,350-23,400 (पिछले हफ्ते का शिखर) पर है। इस रेंज में निफ्टी को कुछ दिन ट्रेड करें। अगर रेंज टूटती है तो डायरेक्शनल ट्रेड के लिए तैयार रहें।
