Bank Nifty at record high: देश के 10 बड़े बैंकों के शेयरों की चाल को ट्रैक करने वाला बैंक निफ्टी इस साल मार्च महीने के पहले हाफ में टूटकर 47,700 के करीब तक चला गया था। हालांकि फिर इसने जोरदार रिकवरी की और इन आठ महीनों में यह करीब 24% रिकवर होकर आज पहली बार 58,900 के पार चला गया। आज की बात करें तो आज यह लगातार सातवें कारोबारी दिन ग्रीन है। एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी जोरदार तेजी के रुझान देख रहे हैं। फिलहाल यह 0.71% की बढ़त के साथ ₹58,933.80 पर है। इंट्रा-डे में यह 0.79% यानी 462.3 प्वाइंट्स उछलकर 58,979.85 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया था। वहीं करीब 8 महीने पहले 11 मार्च को यह 47,702.90 पर था जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है और इससे यह 23.63% रिकवर होकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा।
