Get App

Bank Nifty रिकॉर्ड हाई पर, पहुंचा 58900 के पार, 8 महीने में 24% का उछाल, अब आगे ये है रुझान

Bank Nifty at record high: पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के 12 दिग्गज बैंकों का निफ्टी इंडेक्स बैंक निफ्टी आज रॉकेट की स्पीड से ऊपर बढ़ा और उछलकर यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। पहली बार इसने 58,900 का लेवल पार किया है। जानिए चार्ट पर क्या हाल है और आगे की चाल को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 11:32 AM
Bank Nifty रिकॉर्ड हाई पर, पहुंचा 58900 के पार, 8 महीने में 24% का उछाल, अब आगे ये है रुझान
Bank Nifty at record high: बैंक निफ्टी के सभी 12 स्टॉक्स ग्रीन जोन में हैं। सबसे तगड़ी तेजी एयू बैंक, केनरा बैंक और पीएनबी में है जिनके शेयर 2% से अधिक उछले हैं।

Bank Nifty at record high: देश के 10 बड़े बैंकों के शेयरों की चाल को ट्रैक करने वाला बैंक निफ्टी इस साल मार्च महीने के पहले हाफ में टूटकर 47,700 के करीब तक चला गया था। हालांकि फिर इसने जोरदार रिकवरी की और इन आठ महीनों में यह करीब 24% रिकवर होकर आज पहली बार 58,900 के पार चला गया। आज की बात करें तो आज यह लगातार सातवें कारोबारी दिन ग्रीन है। एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी जोरदार तेजी के रुझान देख रहे हैं। फिलहाल यह 0.71% की बढ़त के साथ ₹58,933.80 पर है। इंट्रा-डे में यह 0.79% यानी 462.3 प्वाइंट्स उछलकर 58,979.85 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया था। वहीं करीब 8 महीने पहले 11 मार्च को यह 47,702.90 पर था जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है और इससे यह 23.63% रिकवर होकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा।

Bank Nifty के इंडिविजुअल स्टॉक्स की क्या है स्थिति?

बैंक निफ्टी के सभी 12 स्टॉक्स ग्रीन जोन में हैं। सबसे तगड़ी तेजी एयू बैंक, केनरा बैंक और पीएनबी में है जिनके शेयर 2% से अधिक उछले हैं। इसके बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक और कोटक बैंक में भी 1-1% से अधिक बढ़त है। वहीं एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक और एचडीएफसी बैंक ग्रीन तो हैं लेकिन इनमें 1% से कम तेजी है।

क्या है एक्सपर्ट्स का रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें