Get App

बैंक निफ्टी 1500-2000 अंकों के बड़े मूव के लिए तैयार, स्थिरता दिखने पर ही निफ्टी को खरीदें: अनुज सिंघल

अनुज ने कहा कि हाल का निचला स्तर 16,828 बुल्स के लिए अब लक्ष्मण रेखा है। 16,750-16,800 के नीचे निफ्टी में बड़ी गिरावट होगी जबकि 17,225 के ऊपर ही निफ्टी में शॉर्टकवरिंग होगी। 17,150-17,200 तक निफ्टी में नए शॉर्ट जोड़ें। 17,150-17,200 पर निफ्टी को 17,240 के स्टॉपलॉस के साथ बेचें। स्थिरता दिखने पर ही निफ्टी मे खरीदारी करने की सलाह होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 27, 2023 पर 9:11 AM
बैंक निफ्टी 1500-2000 अंकों के बड़े मूव के लिए तैयार, स्थिरता दिखने पर ही निफ्टी को खरीदें: अनुज सिंघल
निफ्टी बैंक पर पहला रजिस्टेंस 39,767 पर है जबकि 39,767 शुक्रवार का शिखर और इसका 200 DMA है।

ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे है। एशिया में भी मिला जुला कारोबरा देखने को मिल रहा है। ग्लोबल मार्केट की चाल से संकेत मिलता है कि भारतीय बाजार की शुरुआत भी आज मजबूत हो सकती है । 24 मार्च यानी शुक्रवार के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी 17000 के नीचे बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 398.18 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 57527.10 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 131.90 अंक यानी 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 16945 के स्तर पर बंद हुआ है। ऐसे में आज के लिए कैसा है मार्केट सेटअप और इंडेक्स में कहां और कैसे हो सकती है कमाई पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल ने कहा बैंक निफ्टी ने पिछले हफ्ते weekly inside bar बनाया था। आज बैंक निफ्टी 1500-2000 अंकों के बड़े मूव के लिए तैयार है। बैंक निफ्टी की पिछले हफ्ते की रेंज 38613-40690 रही है। वहीं निफ्टी बार-बार 16,800 की बड़ी लक्ष्मण रेखा को बचा रहा है। इस बीच मिडकैप, स्मॉलकैप ने काफी गिरावट देखी।

ग्लोबल संकेत: भारत पर असर

ग्लोबल सेटअप का भारतीय बाजार पर क्या असर होगा इसपर बात करते हुए अनुज सिंघल का कहना है कि नैस्डेक सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर निकला है। अब नैस्डेक और निफ्टी IT का अंतर और बढ़ा हुआ है। निफ्टी IT अब भी सभी अहम मूविंग एवरेज के नीचे कारोबार कर रहा है। US की 10 साल की यील्ड घटकर 3.38 पर पहुंची है।किसी समय पर, IT शेयर एक बड़ा सौदा बन जाएंगे। लेकिन अभी के लिए IT शेयरों को 'रैली में बेचने की रणनीति सही होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें