ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे है। एशिया में भी मिला जुला कारोबरा देखने को मिल रहा है। ग्लोबल मार्केट की चाल से संकेत मिलता है कि भारतीय बाजार की शुरुआत भी आज मजबूत हो सकती है । 24 मार्च यानी शुक्रवार के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी 17000 के नीचे बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 398.18 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 57527.10 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 131.90 अंक यानी 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 16945 के स्तर पर बंद हुआ है। ऐसे में आज के लिए कैसा है मार्केट सेटअप और इंडेक्स में कहां और कैसे हो सकती है कमाई पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल ने कहा बैंक निफ्टी ने पिछले हफ्ते weekly inside bar बनाया था। आज बैंक निफ्टी 1500-2000 अंकों के बड़े मूव के लिए तैयार है। बैंक निफ्टी की पिछले हफ्ते की रेंज 38613-40690 रही है। वहीं निफ्टी बार-बार 16,800 की बड़ी लक्ष्मण रेखा को बचा रहा है। इस बीच मिडकैप, स्मॉलकैप ने काफी गिरावट देखी।