Bank of England Cuts Main Interest Rate: बैंक ऑफ इंग्लैंड ने अपनी मुख्य ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने एक बयान में कहा कि उसकी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में प्रमुख ब्याज दर को घटाकर 4.75 फीसदी पर लाने का फैसला किया गया। मुद्रास्फीति में पिछले एक साल में आई गिरावट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि पिछले तीन महीनों में दूसरी बार ब्याज दर में कटौती की गई है।