Get App

वैल्यूएशन के हिसाब से बैंकिंग सेक्टर बेहतर, टू- व्हीलर में अगले 2 साल रहेंगे ग्रोथ के अच्छे मौके-ICICI Pru MF के वैभव दुसाद

वैभव ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में डिपॉजिट की समस्या है। इस सेक्टर में डिपॉजिट ग्रोथ 14-15 फीसदी से गिरकर 8-9 फीसदी हो गया है। इस समय कंजम्प्शन सेक्टर का प्रदर्शन बेहतर है। भविष्य में मास कंजम्पशन सेक्टर में सुधार संभव है। ग्रामीण क्षेत्रों की महंगाई सीमित दायरे में आ गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2024 पर 1:52 PM
वैल्यूएशन के हिसाब से बैंकिंग सेक्टर बेहतर, टू- व्हीलर में अगले 2 साल रहेंगे ग्रोथ के अच्छे मौके-ICICI Pru MF के वैभव दुसाद
ऑटोमोबाइल सेक्टर पर बात करते हुए वैभव ने कहा कि उनका दोपहिया वाहनों पर पॉजिटिव नजरिया है। लेकिन चार पहिया वाहनों को लेकर चिंताएं हैं

अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर 16 अगस्त को बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ है। अगले महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावना ने बाजार में जोश भर दिया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,330.96 अंक या 1.68 फीसदी बढ़कर 80,436.84 पर और निफ्टी 397.40 अंक या 1.65 फीसदी बढ़कर 24,541.20 पर बंद हुआ था। कल लगभग 2195 शेयरों में तेजी आई, 1194 शेयरों में गिरावट आई और 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। ऐसे में बाजार की चाल के बारे में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) के फंड मैनेजर वैभव दुसाद (Vaibhav Dusad) ने सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हुई बातचीत में कहा कि उनके फंड ने बैंकिंग सेक्टर का वेटेज घटाया है।

बैंकिंग सेक्टर में डिपॉजिट की समस्या

वैभव ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में डिपॉजिट की समस्या है। इस सेक्टर में डिपॉजिट ग्रोथ 14-15 फीसदी से गिरकर 8-9 फीसदी हो गया है। इक्विटी मार्केट में सेक्टर का इनफ्लो बढ़ा है। बैंकिंग सेक्टर के सामने नेम एक्सपेंशन की चुनौती है। फ्रेट कॉस्ट का असर बैंकिंग सेक्टर पर दिख रहा है। पिछले 2 साल में फ्रेट कॉस्ट काफी कम हुआ है। भविष्य में फ्रेट कॉस्ट बढ़ सकता है। हालांकि वैल्यूएशन के हिसाब से बैंकिंग सेक्टर बेहतर है। आगे परफॉर्मेंस के आधार पर इसका वेटेज बढ़ेगा। वैभव ने बताया कि नेम एक्सपेंशन से डिपॉजिट बढ़ाया जाता है। इंक्रीमेंटल मनी का फ्लो इक्विटी मार्केट में आ रहा है। इक्विटी मार्केट में रिटर्न रेगुलेट होने पर डिपॉजिट में सुधार आएगा। बैंकों के डिपॉजिट ग्रोथ में सुधार जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें