अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर 16 अगस्त को बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ है। अगले महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावना ने बाजार में जोश भर दिया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,330.96 अंक या 1.68 फीसदी बढ़कर 80,436.84 पर और निफ्टी 397.40 अंक या 1.65 फीसदी बढ़कर 24,541.20 पर बंद हुआ था। कल लगभग 2195 शेयरों में तेजी आई, 1194 शेयरों में गिरावट आई और 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। ऐसे में बाजार की चाल के बारे में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) के फंड मैनेजर वैभव दुसाद (Vaibhav Dusad) ने सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हुई बातचीत में कहा कि उनके फंड ने बैंकिंग सेक्टर का वेटेज घटाया है।