बाजार का फोकस बैंकिंग सेक्टर पर है। 17 जनवरी के कारोबार में बैंक शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया। इसका बड़ा कारण एक्सिस बैंक रहा। दरअसल एक्सिस बैंक के नतीजें बाजार को पसंद नहीं आए। ऐसे में बैंकों में आई बिकवाली कब थमेंगी और क्या आगे आने वाले दूसरे बैंकों के नतीजे भी कमजोर होंगे? बैकों में अब क्या निवेश रणनीति बनानी चाहिए? इसी पर विस्तार से बात करते हुए मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) के सीनियर एनालिस्ट राहुल मलानी (Rahul Malani) का कहना है कि सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो एक्सिस बैंक ने अंडरपरफॉर्म किया है। आने वाले 6-9 महीनों के लिए बैंक में लोन की विजिबिलिटी कम रह सकती है। बैंक में एसेट क्वालिटी को लेकर चुनौतियां बनी रहेगी। मैनेजमेंट कमेंट्री से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिक आउट की संभावना कम नजर आ रही है।
