Get App

Experts views: बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत, 24750 का सपोर्ट टूटने पर आ सकती है बड़ी गिरावट

घरेलू बाजार में विभिन्न सेक्टरों, खास तौर पर ऑटो, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फाइनेंस में भारी बिकवाली के कारण भारी नुकसान हुआ। इस गिरावट का कारण त्योहारी सीजन के लिए कमजोर बिक्री पूर्वानुमान, हाई एनपीए और धीमी लोन ग्रोथ रही है। दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजे बाजार बाजार सेंटीमेंट को हिट कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2024 पर 5:42 PM
Experts views: बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत, 24750 का सपोर्ट टूटने पर आ सकती है बड़ी गिरावट
बाजार की बनावट कमजोर है और जब तक इंडेक्स 24900/81500 से नीचे कारोबार करते रहेंगे, तब तक कमजोरी की भावना जारी रहने की संभावना है

बजाज ऑटो की कमजोर कमेंट्री ने आज बाजार का मूड बिगाड़ा दिया। सेंसेक्स-निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुए। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। ऑटो, रियल्टी, FMCG इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसले। PSE, मेटल और तेल-गैस शेयरों पर दबाव रहा। IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 495 अंक गिरकर 81,007 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 221 अंक गिरकर 24,750 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 512 अंक गिरकर 51,289 पर बंद हुआ। मिडकैप 986 अंक गिरकर 58,466 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट दिखी। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट रही।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि घरेलू बाजार में विभिन्न सेक्टरों, खास तौर पर ऑटो, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फाइनेंस में भारी बिकवाली के कारण भारी नुकसान हुआ। इस गिरावट का कारण त्योहारी सीजन के लिए कमजोर बिक्री पूर्वानुमान, हाई एनपीए और धीमी लोन ग्रोथ रही है। दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजे बाजार बाजार सेंटीमेंट को हिट कर रहे हैं। इसके विपरीत, आईटी सेक्टर ने उम्मीद के मुताबिक नतीजों के चलते कॉन्ट्रेरी बेट के तौर पर ऑउटपरफार्म किया है।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी ने 24,920-25,200 के अपने रेंज को तोड़ दिया। सुस्त शुरुआत के बाद, ऑटो शेयरों ने करेक्शन का नेतृत्व करते हुए निफ्टी को नीचे खींच लिया और कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में, बिकवाली के एक और दौर ने इंडेक्स को और नीचे खींच लिया। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 221.45 अंकों के नुकसान के साथ 24,749.85 पर आ गया। आज आईटी को छोड़कर, दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी और ऑटो में सबसे ज्यादा गिरावट रही। ब्रॉडर इंडेक्सों ने फ्रंटलाइन इंडेक्स को कमजोर प्रदर्शन किया। मिड और स्मॉलकैप 1.66 फीसदी और 1.24 फीसदी तक गिर गए। डेली चार्ट पर बियरिश मारुबोज़ू ओपन कैंडल मंदड़ियों के मजबूत पकड़ को दर्शाता है, लेकिन निफ्टी 24,750 के मजबूत सपोर्ट स्तर पर है। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो निफ्टी 24,430 की ओर गिर सकता है। वहीं, इसके ऊपर टिके रहने पर निफ्टी 24,950 पर स्थित तत्काल रजिस्टेंस तक जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें