BEL Share Price: सरकारी डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने शुक्रवार, 20 जून को बताया कि उसे 5 जून के बाद से अब तक ₹585 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर मिसाइलों के लिए फायर कंट्रोल और साइटिंग सिस्टम, कम्युनिकेशन उपकरण, जैमर, क्रिटिकल स्पेयर पार्ट्स और अन्य संबंधित सेवाओं की सप्लाई से जुड़े हैं।