BEML Share Price: भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के शेयर बुधवार 16 अक्टूबर को 4 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हो गए। दिन के कारोबार में तो यह शेयर 8 फीसदी से अधिक उछल गया था। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि BELM को 2 बुलेट ट्रेनों यानी हाई-स्पीड ट्रेनों की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और कमीशनिंग के लिए 867 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह पहली बार है जब इस इस तरह की ट्रेन भारत में ही बनाई जाएगी। दोनों हाई-स्पीड ट्रेनों में 8 कोच यानी डिब्बे होंगे। प्रत्येक कोच की कीमत 27.86 करोड़ रुपये होगी। कंपनी को यह ऑर्डर इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से आती है, जो रेल मिनिस्ट्री के तहत आती है।