Get App

BEML Stock Split: दो टुकड़ों में बंट जाएगा इस डिफेंस कंपनी का शेयर, 5 साल में 550% दिया रिटर्न

BEML Stock Split: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Ltd) ने अपने शेयरों को दो टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ने 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने की मंजूरी दे दी है। 1:2 के अनुपात का मतलब यह है कि कंपनी अपने प्रत्येक एक शेयर को दो भागों विभाजित करेगी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 3:29 PM
BEML Stock Split: दो टुकड़ों में बंट जाएगा इस डिफेंस कंपनी का शेयर, 5 साल में 550% दिया रिटर्न
BEML Stock Split: पिछले एक साल में इस शेयर में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है

BEML Stock Split: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Ltd) ने अपने शेयरों को दो टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ने 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने की मंजूरी दे दी है। 1:2 के अनुपात का मतलब यह है कि कंपनी अपने प्रत्येक एक शेयर को दो भागों विभाजित करेगी। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने हर 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक BEML ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।

शेयरधारकों के लिए क्या है इसका मतलब?

अगर किसी शेयरधारक के पास BEML के 10 शेयर हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये प्रति शेयर है, तो स्टॉक स्प्लिट के बाद उसके पास कंपनी के 20 शेयर होंगे। लेकिन शेयरों की वैल्यू घटकर 50 रुपये पर आ जाएगी। हालांकि, उसके निवेश की कुल वैल्यू 1,000 रुपये ही बनी रहेगी और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

5 साल में 550% रिटर्न

दोपहर 3 बजे के करीब, BEML के शेयर 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 4,371.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक साल में इस शेयर में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले 5 सालों में इसने अपने निवेशकों को 550% से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें