BEML Stock Split: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Ltd) ने अपने शेयरों को दो टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ने 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने की मंजूरी दे दी है। 1:2 के अनुपात का मतलब यह है कि कंपनी अपने प्रत्येक एक शेयर को दो भागों विभाजित करेगी। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने हर 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक BEML ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।