बर्नस्टीन इंडिया ने कहा है कि गौतम अदाणी और अदाणी समूह के दूसरे एग्जिक्यूटिव्स पर लगे घूस के आरोपों का इंडियन मार्केट्स पर असर नहीं पड़ेगा। बर्नस्टीन इंडिया के रिसर्च हेड वेणुगोपाल गारे ने कहा कि 21 नवंबर को स्टॉक मार्केट्स के प्रमुख सूचकांकों में जो गिरावट दिखी है, वह थोड़े समय के लिए है। गौरतलब है कि 21 नवंबर को मार्केट्स खुलने पर सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली। अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तो 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।
