Get App

बर्नस्टीन इंडिया ने कहा-गौतम अदाणी पर घूस देने के आरोपों का असर मार्केट्स पर नहीं पड़ेगा, जल्द बाजार गिरावट से उबर जाएगा

बर्नस्टीन इंडिया के रिसर्च हेड वेणुगोपाल गारे ने कहा कि 21 नवंबर को स्टॉक मार्केट्स के प्रमुख सूचकांकों में जो गिरावट दिखी है, वह थोड़े समय के लिए है। इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस के नेचर को देखते हुए ऐसी घटनाओं का असर सिर्फ शॉर्ट-टर्म में दिखता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 12:14 PM
बर्नस्टीन इंडिया ने कहा-गौतम अदाणी पर घूस देने के आरोपों का असर मार्केट्स पर नहीं पड़ेगा, जल्द बाजार गिरावट से उबर जाएगा
इस खबर का असर मार्केट खुलने पर 21 नवंबर को देखने को मिला। अदाणी समूह की कंपनियों के सिर्फ शेयरों में नहीं बल्कि अदाणी के बॉन्ड्स की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली।

बर्नस्टीन इंडिया ने कहा है कि गौतम अदाणी और अदाणी समूह के दूसरे एग्जिक्यूटिव्स पर लगे घूस के आरोपों का इंडियन मार्केट्स पर असर नहीं पड़ेगा। बर्नस्टीन इंडिया के रिसर्च हेड वेणुगोपाल गारे ने कहा कि 21 नवंबर को स्टॉक मार्केट्स के प्रमुख सूचकांकों में जो गिरावट दिखी है, वह थोड़े समय के लिए है। गौरतलब है कि 21 नवंबर को मार्केट्स खुलने पर सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली। अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तो 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

जल्द मार्केट गिरावट से उबर जाएगा

गारे ने कहा कि सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा कि ऐसी घटनाएं सिर्फ इंडिया तक सीमित नहीं है। इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस के नेचर को देखते हुए ऐसी घटनाओं का असर सिर्फ शॉर्ट-टर्म में दिखता है। उन्होंने कहा कि एक दिन या एक हफ्ते में मार्केट्स ऐसी खबरों के असर से उबर जाएगा। हमें अदाणी (Adani Group) ग्रुप से जुड़ी इन खबरों का ज्यादा असर पड़ने की संभावना नजर नहीं आती। बर्नस्टीन इंडिया (Bernstein India) इन खबरों के आधार पर इंडियन मार्केट्स के बारे में किसी तरह का राय बनाने नहीं जा रही।

गौतम अदाणी पर क्या है आरोप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें