Get App

बाजार में कमाई के लिए बंदरों नहीं गोरिल्लों पर लगाएं दांव, आने वाले सालों में सभी एसेट क्लास मचाएंगे धमाल: उत्पल सेठ

उत्पल शेठ ने बिग बुल के एक स्टेटमेंट को दोहराते हुए कहा कि भारत में निवेश के समय लिया जाने वाला सबसे बड़ा जोखिम भारत में निवेश न करना होगा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 2:53 PM
बाजार में कमाई के लिए बंदरों नहीं गोरिल्लों पर लगाएं दांव, आने वाले सालों में सभी एसेट क्लास मचाएंगे धमाल: उत्पल सेठ
भारत में बढ़ते इक्विटी कल्चर पर बात करते हुए उत्पल शेठ ने आगे कहा कि पब्लिक हो या प्राइवेट, इक्विटी हो या डेट-भारतीय बाजार के हर असेट क्लॉस में आने वाले सालों में नई ऊंचाई देखने को मिलेगी

भारतीय बाजार ग्रोथ के लिए तैयार है और आने वाले वर्षों में हर एसेट क्लॉस ऊंचाई का नया स्तर छूता दिखेगा। ये बातें दिग्गज निवेशक और ट्रेडर राकेश झुनझुनवाला द्वारा स्थापित फर्म रेयर ग्रुप के (Rare Group)के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) उत्पल शेठ ने 16 अक्टूबर को मुंबई में एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया (Association of National Exchanges Members of India (ANMI)द्वारा आयोजित 12 वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बोलते हुए कही।

भारत में बढ़ते इक्विटी कल्चर पर बात करते हुए उत्पल शेठ ने आगे कहा कि पब्लिक हो या प्राइवेट, इक्विटी हो या डेट-भारतीय बाजार के हर एसेट क्लास में आने वाले सालों में नई ऊंचाई देखने को मिलेगी। इस समय हम भारतीय बाजार में भागीदारी कर रहे हैं ये हमारा सौभाग्य है।

इस सम्मेलन में उत्पल शेठ के साथ एवेन्यू सुपरमार्ट्स के चेयरमैन और बीएसई के सदस्य रमेश दमानी और हेलियल कैपिटल मैनेजमेंट (Helios Capital) के फाउंडर और फंड मैनेजर समीर अरोड़ा भी शामिल थे। पैनल का संचालन सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर और सीएनबीसी-टीवी18 के स्टॉक्स एडीटर अनुज सिंघल ने किया।

इस सम्मेलन के दौरान उत्पल शेठ ने देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को याद किया। उत्पल शेठ ने बिग बुल के एक स्टेटमेंट को दोहराते हुए कहा कि भारत में निवेश के समय लिया जाने वाला सबसे बड़ा जोखिम भारत में निवेश न करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि अधिकांश निवेशक निवेश को समय जो गल्ती करते हैं वो है गल्ती करने से डरना।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें