भारतीय बाजार ग्रोथ के लिए तैयार है और आने वाले वर्षों में हर एसेट क्लॉस ऊंचाई का नया स्तर छूता दिखेगा। ये बातें दिग्गज निवेशक और ट्रेडर राकेश झुनझुनवाला द्वारा स्थापित फर्म रेयर ग्रुप के (Rare Group)के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) उत्पल शेठ ने 16 अक्टूबर को मुंबई में एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया (Association of National Exchanges Members of India (ANMI)द्वारा आयोजित 12 वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बोलते हुए कही।
