Get App

मुहूर्त ट्रेडिंग में आज इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव, अगली दिवाली तक मिलेगा बंपर मुनाफा

DR. REDDY'S LAB को अपनी दिवाली पिक बताते हुए अभय अग्रवाल ने कहा कि भारतीय और अमेरिकी दोनों बाजार में कंपनी की ग्रोथ बढ़ रही है। कीमतें स्थिर होने से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। कंपनी के नये प्रोडक्ट से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। घरेलू फॉर्मुलेशन बिजनेस में ग्रोथ और अमेरिका में भी बिक्री के बढ़ने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2023 पर 2:12 PM
मुहूर्त ट्रेडिंग में आज इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव, अगली दिवाली तक मिलेगा बंपर मुनाफा
MARKSANS PHARMA पर मुहूर्त ट्रेडिंग में दांव लगाने की सलाह देते हुए प्रकाश दीवान ने कहा कि अगली दिवाली तक इसमें 171 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

Diwali Picks:  दिवाली 2023 के लिए आज शाम बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शाम 6.15 से 7.15 तक खुला रहेगा। इस दौरान रोजमर्रा की तरह शेयरों में ट्रेडिंग की जा सकती है। इस दिवाली में शेयरों को खरीदकर अगली दिवाली तक बंपर मुनाफा कमाने की इच्छा ज्यादातर निवशकों की होती है। ऐसे में निवेशकों को शेयरों की सटीक जानकारी बताने के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान, मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय, Capgrow Capital के अरुण मल्होत्रा और Piper Serica के अभय अग्रवाल जुड़े। इन्होंने सेक्टर और शेयर पर अपने सुझाव दिये।

प्रकाश दीवान का बंपर मुनाफा देने वाला दिवाली पिकः MARKSANS PHARMA

कंपनी का रेगुलेटेड मार्केट में अच्छा कारोबार है। जेनरिक में भी इनकी अच्छी पकड़ है। कंपनी अब मुनाफे में कारोबार कर रही है। कंपनी आरएंडडी में काफी इनवेस्ट कर रही है। इसमें अगले एक साल में 171 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।

अभय अग्रवाल का बंपर मुनाफा देने वाला दिवाली पिकः DR. REDDY'S LAB

कंपनी की स्केल काफी बड़ी है। भारतीय और अमेरिकी दोनों बाजार में कंपनी की ग्रोथ बढ़ रही है। कंपनी के नये प्रोडक्ट से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। कीमतें स्थिर होने से ग्रोथ सपोर्ट मिलेगा। घरेलू फॉर्मुलेशन बिजनेस में ग्रोथ की उम्मीद है। अमेरिका में भी बिक्री के बढ़ने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें