Diwali Picks: दिवाली 2023 के लिए आज शाम बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शाम 6.15 से 7.15 तक खुला रहेगा। इस दौरान रोजमर्रा की तरह शेयरों में ट्रेडिंग की जा सकती है। इस दिवाली में शेयरों को खरीदकर अगली दिवाली तक बंपर मुनाफा कमाने की इच्छा ज्यादातर निवशकों की होती है। ऐसे में निवेशकों को शेयरों की सटीक जानकारी बताने के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान, मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय, Capgrow Capital के अरुण मल्होत्रा और Piper Serica के अभय अग्रवाल जुड़े। इन्होंने सेक्टर और शेयर पर अपने सुझाव दिये।