Get App

एक दो दिन में ही बंपर कमाई के लिए इन दो शेयरों पर लगाएं दांव, इंडेक्स में उछाल पर बिकवाली की रणनीति करेगी काम

आशीष कयाल ने कहा कि निफ्टी ने 24350 के स्तर को पार करने का कई बार प्रयास किया लेकिन वह इसमें सफल नहीं रहा है। बाजार में एक नरमी का दौर देखने को मिल रहा है। अगर आपको निफ्टी में 24050-24070 को आसपास का कोई पुल बैक मिलता है तो फिर निफ्टी में बिकवाली की राय होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 10:19 PM
एक दो दिन में ही बंपर कमाई के लिए इन दो शेयरों पर लगाएं दांव, इंडेक्स में उछाल पर बिकवाली की रणनीति करेगी काम
ट्रेडिंग के नजरिए से आशीष कयाल का पहला पसंदीदा शेयर है एक्साइड इंडस्ट्रीज। गिरते हुए बाजार में भी स्टॉक का ट्रेंड पॉजिटिव है

मंथली एक्सपायरी के दिन ऊपरी स्तरों से बाजार में गिरावट आई रहै। शिखर से निफ्टी 325 अंक गिरकर 24000 के नीचे आ गया है। निफ्टी बैंक भी ऊपर से 700 अंक हल्का हुआ लेकिन मिडकैप, स्मॉलकैप आज भीआउटपरफॉर्म कर रहे हैं। अदाणी ग्रुप में आज लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी है। अदाणी एंटरप्राइजेज 5 परसेंट ऊपर है। अदाणी ग्रीन और एनर्जी सॉल्यूशन में 10 परसेंट का अपर सर्किट लगा है। ग्रुप के दूसरे तमाम शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली है।

ट्रेडिंग के नजरिए से मार्केट में क्या रणनीति होनी चाहिए इस पर बात करते हुए wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने कहा कि निफ्टी ने 24350 के स्तर को पार करने का कई बार प्रयास किया लेकिन वह इसमें सफल नहीं रहा है। बाजार में एक नरमी का दौर देखने को मिल रहा है। अगर आपको निफ्टी में 24050-24070 को आसपास का कोई पुल बैक मिलता है तो फिर निफ्टी में बिकवाली की राय होगी। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 23900 पर सपोर्ट है। फिलहाल आज के लिए उछाल पर बिकवाली का बाजार है। बिकवाली के लिए निफ्टी में 23900 का टारगेट रखने की सलाह होगी। ऊपर में 24200 के आसपास रजिस्टेंस है। इसी को स्टॉपलॉस बनाएं।

बैंक निफ्टी में भी कमजोरी का रुझान है ये आज करीब 350 अंकों की गिरावट के साथ काम कर रहा है। लेकिन निफ्टी के मुकाबले ये थोड़ा अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। बैंक निफ्टी आगे रेंज में रह सकता है। अगर बैंक निफ्टी में 52100 के आसपास अगर कोई पुल बैक मिलता है तो वहां बिकवाली की सलाह होगी। 52400 का स्टॉपलॉस रखें। टारगेट होगा 51700 के आसपास।

आशीष कयाल के पसंदीदा शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें