Bharat Forge एक दशक से ज्यादा समय से नॉन-ऑटो बिजनेस में जगह बनाने की कोशिश करती आ रही है। अब उसकी कोशिशों का असर दिख रहा है। 21 अगस्त को कंपनी के शेयर का प्राइस 981 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका ऑल-टाइम हाई है। 1 अप्रैल से यह स्टॉक 14 फीसदी चढ़ चुका है। इसकी वजह यह है कि इसकी सब्सिडियरी कंपनी को बख्तरबंद व्हीकल के चेसिस और कंपोनेंट बनाने का बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही नॉन-ऑटो बिजनेसेज में पिछली कुछ तिमाहियों में मिले ऑर्डर से पता चलता है कि कंपनी ऑटो सेक्टर पर अपनी निर्भरता कम करने की दिशा में बढ़ रही है।