Bharti Hexacom IPO Listing: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की कंपनी भारती हेग्जाकॉम (Bharti Hexacom) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। एक तरह अमेरिकी इंफ्लेशन के आंकड़ों पर घरेलू मार्केट में बिकवाली का दबाव है और खुद एयरटेल के शेयर टूट गए लेकिन भारती हेग्जाकॉम के शेयरों ने तगड़ा लिस्टिंग गेन दे दिया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 29 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 570 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 755.20 रुपये और NSE पर 755.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 32 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Bharti Hexacom Listing Gain) मिला।