Top F&O Calls: बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आये। बाजार पर आईटी शेयरों की कमजोरी का असर देखने को मिला है। निफ्टी में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते हुए लाल निशान में नजर आये। एफएंडओ की बात करें तो आदित्य बिड़ला कैपिटल, परसिस्टेंट सिस्टम्स, बलरामपुर चीनी, एमफैसिस, मणप्पुरम फाइनेंस, एलएंडीटी टेक सर्विसेस के शेयर लाल निशान में दिखाई दिये। इस बीच आज Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-