Get App

Bharti Hexacom के शेयर के लिए Citi ने शुरू किया कवरेज, खरीदने की सलाह; कीमत 7% उछली

Bharti Hexacom Share Price: बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 1,910.60 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 511.20 करोड़ रुपये रहा था। भारती हैक्साकॉम का आईपीओ इस साल अप्रैल में आया था और करीब 30 गुना सब्सक्राइब हुआ था। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,368.85 रुपये है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 30, 2024 पर 4:27 PM
Bharti Hexacom के शेयर के लिए Citi ने शुरू किया कवरेज, खरीदने की सलाह; कीमत 7% उछली
सिटी का मानना है कि भारती हेक्साकॉम की बैलेंस शीट हेल्दी है।

Bharti Hexacom Stock Price: इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विसेज कंपनी भारती हैक्साकॉम के शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने शेयर को 'बाय' रेटिंग दी है साथ ही टारगेट प्राइस 1405 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह शेयर के 30 अगस्त को बंद भाव से करीब 12 प्रतिशत ज्यादा है।

शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 1218.80 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 7.4 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 1237.25 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 7 प्रतिशत मजबूत होकर 1255 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 62700 करोड़ रुपये पर है।

कंपनी की बैलेंस शीट हेल्दी

सिटी का मानना है कि भारती हेक्साकॉम की बैलेंस शीट अच्छी है। टैरिफ बढ़ोतरी की बेहतर संभावना के कारण आगे भी ग्रोथ की गुंजाइश है। सिटी का यह भी मानना ​​है कि फर्म के पास प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बेहतर रिटर्न रेशियो है। इसके अलावा शेयर ने बेहतर प्रदर्शन किया है। अप्रैल 2024 में लिस्ट होने के बाद से इसमें 54 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। सिटी का मानना है कि कंपनी का EBITDA अगले 3 वर्षों में 26 प्रतिशत CAGR की रफ्तार से बढ़ेगा। ग्रोथ से शुद्ध डेट टू EBITDA रेशियो में गिरावट आने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें