BHEL Share Price: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर में 2 मई को 6.5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। भेल शेयर ने 31 दिसंबर 2010 के बाद किसी एक दिन में इतनी बढ़त देखी है। हालांकि बाद में इस तेजी की रफ्तार धीमी पड़ गई। भेल का शेयर सुबह बीएसई पर मामूली बढ़त के साथ 283.45 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 6.5 प्रतिशत तक उछला और 300.20 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 292.65 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
