Get App

Big Stock: रिवर्सल के संकेत दे रहा ये बैंकिंग स्टॉक, इन शेयरों में भी होगी अच्छी कमाई

अनुज सिंघल ने कहा कि दिसंबर में उम्मीद के मुताबिक बिक्री रही है और कंपनी की कमेंट्री पॉजिटिव नजर आई। दिसंबर में पैसेंजर व्हीकल बिक्री 1% बढ़ी है जबकि दिसंबर में CV बिक्री 1% घटी। कंपनी को Q4 में सभी सेगमेंट में डिमांड सुधरने की उम्मीद है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 10:20 AM
Big Stock: रिवर्सल के संकेत दे रहा ये बैंकिंग स्टॉक, इन शेयरों में भी होगी अच्छी कमाई
डाबर में भी रिवर्सल के संकेत मिले है। मार्च 2020 की ट्रेंडलाइन सपोर्ट से खरीदारी रही। वहीं दूसरे हफ्ते भी तेजी दिख रही है।

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। निफ्टी 23800 के पार निकला है। वहीं सेंसेक्स 220 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है । ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में मारुति (GREEN)

दिसंबर के बिक्री आंकड़ों का असर आज भी दिखना चाहिए। दिसंबर में कंपनी ने 29.5% ज्यादा गाड़ियां बेची। घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 24% बढ़कर 1.3 लाख यूनिट रही है। मारुति का एक्सपोर्ट 39% बढ़ा है। अनुज सिंघल ने कहा कि टेक्निकल चार्ट पर भी शेयर मजबूत नजर आ रहा है। कल 20 DEMA और 50 DMA पार हुआ।

फोकस में टाटा मोटर्स (green)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें