Get App

Big Stock Today:"स्टॉक ऑफ द डे" बन सकता है एक्सिस बैंक, इन शेयरों में दिखेगा आज एक्शन

Big Stock Today: अनुज सिंघल ने कहा कि एक्सिस बैंक आज "स्टॉक ऑफ द डे" हो सकता है। RBI ने अमिताभ चौधरी की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दी है। अमिताभ चौधरी अगले तीन साल तक बैंक के CEO रहेंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 25, 2024 पर 9:42 AM
Big Stock Today:"स्टॉक ऑफ द डे" बन सकता है एक्सिस बैंक, इन शेयरों में दिखेगा आज एक्शन
अनुज सिंघल ने कहा कि ज्यादातर पैमाने पर Q2 नतीजे अच्छे है। शानदार रेवेन्यू और वॉल्यूम परफॉर्मेंस बेहतर रही।

बाजार पूरी तरह से मंदडियों के गिरफ्त में है। 24 अक्टूबर को सेंसेक्स और निफ्टी पूरे सत्र के दौरान सुस्त रहे और सपाट बंद हुए। हालांकि आज बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने आज निफ्टी में दोनों तरफ की ट्रेड्स के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि बड़ा ट्रेड “Sell on rally” का है। आज शुक्रवार है, तो थोड़ी शॉर्ट कवरिंग भी संभव है। शॉर्ट ने काफी पैसा बनाया है, शायद थोड़ा बुक करें। वहीं उन्होंने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देने का दम रखते है। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।

एक्सिस बैंक पर फोकस (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि एक्सिस बैंक आज "स्टॉक ऑफ द डे" हो सकता है। RBI ने अमिताभ चौधरी की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दी है। अमिताभ चौधरी अगले तीन साल तक बैंक के CEO रहेंगे। कल 200 DMA के सपोर्ट पर खरीदारी आई।

इंडसइंड बैंक पर फोकस (RED)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें