बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर दिख रहा है। 1.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 1,390.73 अंक या 1.85 फीसदी बढ़कर 76,465.24 पर और निफ्टी 392.40 अंक या 1.72 फीसदी बढ़कर 23,213.80 पर पहुंच गया है। करीब 2545 शेयरों में तेजी है, 765 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस माहौल में आज कहां रहे नजर इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज हमें इंडिगो और केमिकल शेयरों पर फोकस रखना चाहिए। इसके अलावा इंफोसिस और कैनफिन होम्स पर में भी आगे तेजी देखने को मिल सकती है।