Get App

Big Stocks : अनुज सिंघल के सुझाए इन शेयरों पर रहे नजर, कुछ ही दिनों में चमक सकती है किस्मत

कैन फिन होम्स में अच्छा रिवर्सल दिख रहा है। एक ही कैंडल में 100 और 200 DMA पर है। मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक केमिकल सेक्टर अभी चुनौतियों से नहीं उबरा नहीं है। मॉर्गन स्टैनली की तरफ से SRF/आरती को डाउनग्रेड करके इक्वलवेट रेटिंग दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2024 पर 1:44 PM
Big Stocks : अनुज सिंघल के सुझाए इन शेयरों पर रहे नजर, कुछ ही दिनों में चमक सकती है किस्मत
इंडिगो पर कोटक इंस्टिट्यूशनल का बुलिश नजरिया है। इस स्टॉक पर उसकी खरीदारी की राय है जिसके लिए उसने टारगेट 5100 रुपए से बढ़ाकर 5700 रुपए कर दिया है

बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर दिख रहा है। 1.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 1,390.73 अंक या 1.85 फीसदी बढ़कर 76,465.24 पर और निफ्टी 392.40 अंक या 1.72 फीसदी बढ़कर 23,213.80 पर पहुंच गया है। करीब 2545 शेयरों में तेजी है, 765 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस माहौल में आज कहां रहे नजर इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज हमें इंडिगो और केमिकल शेयरों पर फोकस रखना चाहिए। इसके अलावा इंफोसिस और कैनफिन होम्स पर में भी आगे तेजी देखने को मिल सकती है।

इंडिगो पर कोटक इंस्टिट्यूशनल का बुलिश नजरिया है। इस स्टॉक पर उसकी खरीदारी की राय है जिसके लिए उसने टारगेट 5100 रुपए से बढ़ाकर 5700 रुपए कर दिया है। कंपनी के मार्जिन में और सुधार की उम्मीद है। मार्जिन स्प्रेड बढ़ने से मुनाफे में और सुधार संभव है। हालांकि नए एयरक्राफ्ट सप्लाई में दिक्कत से आगे चुनौतियां रहेंगी।

केमिकल्स पर मॉर्गन स्टैनली (रेड सिगनल)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें