Stock Markets Rally: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार 11 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अमेरिकी टैरिफ पर 90 दिनों पर रोक की फैसले से निवेशक झूम उठे। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से भी अधिक उछल गए। इस तेजी से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 8.56 लाख करोड़ से अधिक बढ़ गई। यह पिछले 6 महीने में आई सबसे बड़ी उछाल है। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹393.82 लाख करोड़ से बढ़कर ₹402.37 लाख करोड़ पर पहुंच गया।
