Get App

शेयर बाजार में 6 महीने की सबसे बड़ी तेजी, कुछ घंटे में ₹8.5 लाख करोड़ बढ़ी दौलत, निवेशक मालामाल

Stock Markets Rally: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार 11 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अमेरिकी टैरिफ पर 90 दिनों पर रोक की फैसले से निवेशक झूम उठे। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से भी अधिक उछल गए। इस तेजी से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 8.56 लाख करोड़ से अधिक बढ़ गई

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 2:28 PM
शेयर बाजार में 6 महीने की सबसे बड़ी तेजी, कुछ घंटे में ₹8.5 लाख करोड़ बढ़ी दौलत, निवेशक मालामाल
Stock Markets Rally: बीएसई सेंसेक्स में 22 नवंबर 2024 के बाद की सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल देखने को मिली

Stock Markets Rally: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार 11 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अमेरिकी टैरिफ पर 90 दिनों पर रोक की फैसले से निवेशक झूम उठे। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से भी अधिक उछल गए। इस तेजी से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 8.56 लाख करोड़ से अधिक बढ़ गई। यह पिछले 6 महीने में आई सबसे बड़ी उछाल है। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹393.82 लाख करोड़ से बढ़कर ₹402.37 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 2.08 फीसदी उछलकर 75,356.38 के स्तर तक पहुंच गया। यह 22 नवंबर 2024 के बाद की सेंसेक्स में आई सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल है। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी जमकर खरीदारी दिखी। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 2 फीसदी और 2.8 फीसदी तक उछल गए।

इस तेजी के पीछे दो प्रमुख कारण रहे- अमेरिकी टैरिफ पर रोक और भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता को लेकर नई उम्मीद।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार 9 अप्रैल को भारत सभी कई देशों पर लगाए ऊंचे टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोकने का ऐलान किया। इसके बाद गुरुवार को अमेरिका से लेकर यूरोप और एशिया के शेयर बाजारों में भारी तेजी देखने को मिली थी। हालांकि भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को महावीर जयंती के चलते बंद थे, जिसके बाद आज इनमें शुरुआती कारोबार से ही तेजी जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें