Bikaji Foods shares : भारतीय स्नैक्स की अपनी बड़ी रेंज के लिए प्रसिद्ध बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल ने बताया है कि उसके वेस्टर्न स्नैक्स कटेगरी की मांग में जोरदार ग्रोथ देखने को मिली है। इसमें पास्ता स्नैक्स, कॉर्न पफ और फ्रेंच फ्राइज जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। हालांकि कंपनी को शुरुआत में पश्चिमी स्नैक्स सेगमेंट के मेन कटेगरी बनने की उम्मीद नहीं थी। कंपनी को सीओओ मनोज वर्मा ने खुलासा किया है कि इस सेगमेंट ने भारतीय स्नैक्स कटेगरी के बराबर ही ग्रोथ दर्ज की है।
