Get App

Bitcoin, Ether, Shiba Inu में गिरावट, Solana, Cardano में आई तेजी, जानिए आज के नए भाव

ईथर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। बुधवार को इसने अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2021 पर 7:30 AM
Bitcoin, Ether, Shiba Inu में गिरावट, Solana, Cardano में आई तेजी, जानिए आज के नए भाव

बिटकॉइन के भाव आज गिरकर 63,000 डॉलर के नीचे कारोबार कर रही हैं। मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर  62,469.5 डॉलर पर आ गई।

इस साल इसमें 116 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है। अक्टूबर में इसने 67,00 डॉलर का रिकॉर्ड हाई छुआ था। वहीं कॉइनडेस्क (CoinDesk) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Eather) भी एक फीसदी गिरकर 4,555 डॉलर पर पहुंच गया है।

कॉइनडेस्क के मुताबिक, Dogecoin  1 फीसदी गिरकर 0.26 डॉलर पर पहुंच गया है। इसके उलट अन्य डिजिटल टोकन जैसे XRP, Solana, Cardano, Uniswap, Litecoin, Polkadot पिछले 24 घंटे में तेजी का माहौल है। Shiba Inu 11 फीसदी गिरकर 0.000059 डॉलर के आसपास नजर आ रहा है। पिछले कुछ दिनों पहले इसमें रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर ने बुधवार को अपने ऑल-टाइम हाई को टच किया। इस साल ईथर ने बिटकॉइन से भी बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल अब इसमें 6 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। इसी तरह बिटकॉइन ने पिछले साल चार गुना से ज्यादा की तेजी दिखाई और अक्टूबर में यह 67,000 डॉलर के अपने रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया।

बैंकों की तरफ से क्रिप्टोकरेंसी को स्वीकार करने से संबंधित खबरों, virtual gaming platforms पर nonfungible token की बढ़ती स्वीकृति, बिटकॉइन फ्यूचर पर आधारित U.S. ETFs लॉन्चिंग जैसे कई कारण है जो अक्टूबर से ही बिटकॉइन और ईथर जैसे क्रिप्टोकरेंसी में जोश भर रहे हैं। पिछले एक साल बिटकॉइन में चार गुना इजाफा देखने को मिला है और इसने पिछले महीने 67,000 डॉलर का स्तर भी छू लिया था।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें