Why Market Fall: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन और सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है। एशियाई मार्केट में धड़ाधड़ बिकवाली ने यहां भी चौतरफा बिकवाली का दबाव बनाया। एशियाई बाजारों में मजबूत डॉलर, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स में बढ़ोतरी और चीन के इकॉनमी की कमजोरी के चलते दबाव पड़ा। इस दबाव में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1200 प्वाइंट्स से अधिक टूट गया तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी फिसलकर 24200 के नीचे आ गया। फिलहाल सेंसेक्स 1005.82 प्वाइंट्स यानी 1.24% की गिरावट के साथ 80,284.14 और निफ्टी भी 1.24% यानी 303.50 प्वाइंट्स की कमजोरी के साथ 24,245.20 पर है। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 80,082.82 और निफ्टी 24,180.80 तक आ गया था। सेक्टरवाइज बात करें तो निफ्टी का मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स 2-2 फीसदी से अधिक टूट गया।