Get App

BlackBuck Share Price: घाटा बढ़ा तो शेयर धड़ाम, आई 6% की तगड़ी गिरावट

Zinka Logistics Solutions: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन ट्रक ऑपरेटर्स को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म 'ब्लैकबक' (BlackBuck) मुहैया कराती है। इसके शेयरों के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है। फिलहाल यह शॉर्ट टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के पहले स्टेज में है। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर आज शेयर धड़ाम हो गए। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 4:24 PM
BlackBuck Share Price: घाटा बढ़ा तो शेयर धड़ाम, आई 6% की तगड़ी गिरावट
BlackBuck ने 13 दिसंबर शुक्रवार को सितंबर तिमाही के नतीजे पेश किए जो शेयरों की लिस्टिंग के बाद पहला रिजल्ट था।

BlackBuck Share Price Falls: 'ब्लैकबक' के जरिए ट्रक ऑपरेटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया कराने वाली जिंका लॉजिस्टिक्स (Zinka Logistics) ने लिस्टिंग के बाद पहली बार कारोबारी नतीजे पेश किए और शेयर धड़ाम हो गए। सितंबर तिमाही में घाटा बढ़ने के चलते इसके शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी टूट गए। निचले स्तर पर कुछ खरीदारी हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.97 फीसदी की गिरावट के साथ 402.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.75 फीसदी फिसलकर 399.00 रुपये के भाव पर आ गया था।

BlackBuck के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

ब्लैकबक ने 13 दिसंबर शुक्रवार को सितंबर तिमाही के नतीजे पेश किए जो शेयरों की लिस्टिंग के बाद पहला रिजल्ट था। सितंबर तिमाही में इसका कंसालिडेटेड घाटा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 39.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 308.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 55.9 फीसदी उछलकर 987.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक्सपेश्नल लॉस जीरो से उछलकर 320.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

IPO को कैसा रिस्पांस मिला था?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें