BlackBuck Share Price Falls: 'ब्लैकबक' के जरिए ट्रक ऑपरेटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया कराने वाली जिंका लॉजिस्टिक्स (Zinka Logistics) ने लिस्टिंग के बाद पहली बार कारोबारी नतीजे पेश किए और शेयर धड़ाम हो गए। सितंबर तिमाही में घाटा बढ़ने के चलते इसके शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी टूट गए। निचले स्तर पर कुछ खरीदारी हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.97 फीसदी की गिरावट के साथ 402.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.75 फीसदी फिसलकर 399.00 रुपये के भाव पर आ गया था।