Get App

शेयर बाजार में अभी कितनी गिरावट बाकी? ब्लैकरॉक के CEO लैरी फिंक ने दी डराने वाली चेतावनी

Stock Markets: शेयर बाजार के लिहाज से इस समय कुछ भी अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं। अमेरिका ने पहले चीन पर 104% के टैरिफ का ऐलान किया और अब चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका पर 84% के टैरिफ का ऐलान किया है। इसके बाद एक फिर से ग्लोबल मार्केट्स में हाहाकर मच गया है। अमेरिका का डाउ जोन्स फ्यूचर्स 1.7 फीसदी नीचे आ गया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 09, 2025 पर 6:41 PM
शेयर बाजार में अभी कितनी गिरावट बाकी? ब्लैकरॉक के CEO लैरी फिंक ने दी डराने वाली चेतावनी
Stock Markets: नैस्डेक इंडेक्स में पहले ही इस साल 20 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है

Stock Markets: शेयर बाजार के लिहाज से इस समय कुछ भी अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं। अमेरिका ने पहले चीन पर 104% के टैरिफ का ऐलान किया और अब चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका पर 84% के टैरिफ का ऐलान किया है। इसके बाद एक फिर से ग्लोबल मार्केट्स में हाहाकर मच गया है। अमेरिका का डाउ जोन्स फ्यूचर्स 1.7 फीसदी नीचे आ गया और S&P 500 में 1.5 फीसदी की गिरावट देखी गई। यूरोपीय देशों के इंडेक्स भी 3-4 फीसदी तक टूट गए।

हालांकि इसके सबसे बीच राहत वाली बात यह है कि भारतीय शेयर बाजार कल यानी गुरुवार 10 अप्रैल को महावीर जंयती के चलते बंद रहेंगे। लेकिन आखिर यह राहत कब तक रहेगी। अमेरिका और चीन के इस टैरिफ वार के चलते शेयर बाजारों में कितनी गिरावट आ सकती है? दुनिया की सबसे बड़ी वेल्थ-मैनेजमेंट कंपनी, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी पिंक ने इसे लेकर अनुमान जताया है।

20 फीसदी तक गिर सकता है शेयर बाजार?

ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक की मानें तो शेयर बाजारों में अभी 20 फीसदी तक की और गिरावट आ सकती है। यहां तक कि खुद अमेरिका का शेयर मार्केट भी इस गिरावट से नहीं बच पाएगा। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलानों का असर पूरी दुनिया पर पड़ना शुरू हो गया है और इसका सबसे ज्यादा असर अमेरिकी मार्केट पर ही पड़ने की उम्मीद है। वहां का नैस्डेक इंडेक्स में पहले ही इस साल 20 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें