कैरेटलेन (Caratlane) के संस्थापक मिथुन पदम सचेती और सिद्धार्थ सचेती (Caratlane founder Mithun Padam Sacheti and Siddhartha Sacheti) ने 29 नवंबर को एक ब्लॉक डील में 685 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अरिहंत फाउंडेशन एंड हाउसिंग लिमिटेड (Arihant Foundations & Housing Ltd) के 1.74 लाख शेयर खरीदे। इन दोनों में से प्रत्येक ने 1.75 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी। जबकि मोनेट सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड (Monet Securities Private Ltd) ने अरिहंत फाउंडेशन एंड हाउसिंग लिमिटेड के 3.48 लाख शेयर बेचे। इन शेयरो को 1.74 लाख शेयरों की दो किश्तों में बेचा गया।
