Get App

Block deals: मिथुन सचेती ने अरिहंत फाउंडेशन एंड हाउसिंग में खरीदी 1.75% हिस्सेदारी

Caratlane के मिथुन पदम सचेती और सिद्धार्थ सचेती ने 29 नवंबर को एक ब्लॉक डील में 685 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अरिहंत फाउंडेशन एंड हाउसिंग लिमिटेड के 1.74 लाख शेयर खरीदे। प्रत्येक ने 1.75 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी। जबकि मोनेट सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने अरिहंत फाउंडेशन एंड हाउसिंग लिमिटेड के 3.48 लाख शेयर बेचे

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 30, 2024 पर 8:47 AM
Block deals: मिथुन सचेती ने अरिहंत फाउंडेशन एंड हाउसिंग में खरीदी 1.75% हिस्सेदारी
Arihant Foundations & Housing Ltd का स्टॉक लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 715.85 रुपये पर बंद हुआ

कैरेटलेन (Caratlane) के संस्थापक मिथुन पदम सचेती और सिद्धार्थ सचेती (Caratlane founder Mithun Padam Sacheti and Siddhartha Sacheti) ने 29 नवंबर को एक ब्लॉक डील में 685 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अरिहंत फाउंडेशन एंड हाउसिंग लिमिटेड (Arihant Foundations & Housing Ltd) के 1.74 लाख शेयर खरीदे। इन दोनों में से प्रत्येक ने 1.75 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी। जबकि मोनेट सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड (Monet Securities Private Ltd) ने अरिहंत फाउंडेशन एंड हाउसिंग लिमिटेड के 3.48 लाख शेयर बेचे। इन शेयरो को 1.74 लाख शेयरों की दो किश्तों में बेचा गया।

इसके बाद अरिहंत फाउंडेशन एंड हाउसिंग लिमिटेड का स्टॉक लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 715.85 रुपये पर बंद हुआ।

बल्क डील

राजस्थान गैसेस लिमिटेड (Rajasthan Gases Limited) ने गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (Gujarat Natural Resources Limited) में 24.53 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.1 करोड़ शेयर बेचे। सितंबर तक कंपनी में राजस्थान गैसेज लिमिटेड की 16.94 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जबकि, रवि ओमप्रकाश अग्रवाल ने इसी कीमत पर गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड में 1.1 करोड़ शेयर खरीदे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें