Get App

Zomato और पॉलिसीबाजार के शेयरों में मची मारकाट ने Info Edge को किया घायल, हजारों करोड़ डूबे

Info Edge India के पास जोमैटो की 15.23% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू जोमैटो के शेयरों के पीक पर 20,190 करोड़ रुपये थी। हालांकि अब यह वैल्यू घटकर 11,032 करोड़ रुपये रह गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2022 पर 5:34 PM
Zomato और पॉलिसीबाजार के शेयरों में मची मारकाट ने Info Edge को किया घायल, हजारों करोड़ डूबे
Info Edge के शेयर सोमवार को 5.46 फीसदी की गिरावट के साथ 4,502.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) और ऑनलाइन इंश्योरेंस मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार (PolicyBazaar) के शेयरों में बीते कुछ दिनों से भारी बिकवाली देखी जा रही है। यह बिकवाली इन दोनों की निवेशक- इंफो एज इंडिया (Info Edge India) के लिए भी घातक साबित होती जा रही है।

इंफो एज इंडिया एक इंटरनेट कंपनी है, जो Naukri.com और Jeevansathi.com जैसे वेबपोर्टल को चलाती है। कंपनी के शेयरों ने 19 अक्टूबर को 7,465.4 रुपये का रिकॉर्ड स्तर छुआ था और तब से अब तक यह करीब 40 फीसदी का गोता लगा चुका है। इसके पीछे एक मुख्य वजह जोमैटो और PB फिनटेक (पॉलिसीबाजार) जैसी इसकी निवेश वाली कंपनियों में भी इसी तरह की बड़ी गिरावट का आना रहा है।

Info Edge के पास जोमैटो की 15.23 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू जोमैटो के शेयरों के पीक पर 20,190 करोड़ रुपये थी। हालांकि पिछले तीन महीनों में जोमैटो के शेयरों में 45 फीसदी की गिरावट आने के साथ अब इसकी वैल्यू घटकर 11,032 करोड़ रुपये रह गई है।

इसी तरह, पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी PB फिनटेक में इंफो एज की हिस्सेदारी की वैल्यू नवंबर में उसकी लिस्टिंग के ठीक बाद 8,803 करोड़ रुपये थी। लेकिन पिछले दो महीने में PB फिनटेक के शेयरों में करीब 44 फीसदी की गिरावट के बाद अब यह वैल्यू घटकर 4,896 करोड़ पर आ गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें