ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) और ऑनलाइन इंश्योरेंस मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार (PolicyBazaar) के शेयरों में बीते कुछ दिनों से भारी बिकवाली देखी जा रही है। यह बिकवाली इन दोनों की निवेशक- इंफो एज इंडिया (Info Edge India) के लिए भी घातक साबित होती जा रही है।