Weekly Top Picks: 19 मई को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी ने वीकली आधार पर बीते 3 हफ्तों की बढ़त गंवाई है। शुक्रवार को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 0.48 फीसदी और निफ्टी 0.61 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। हालांकि बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त रही और यह 0.40 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं मिडकैप इंडेक्स भी 0.25 फीसदी चढ़ा । अगर बात करें सेक्टर की तो बीते हफ्ते फार्मा, मीडिया , हेल्थकेयर, एनर्जी शेयरों में गिरावट देखने को मिली और यह सभी इंडेक्स करीब 1- 3 फीसदी टूटे।