चुनिंदा ऑटो शेयरों में आज अच्छी रफ्तार दिख रही है। दरअसल इस सेक्टर पर BofA SEC ने एक रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट में ऑटो सेक्टर के ग्रोथ के लिए 5 बड़े ट्रिगर बताए गए हैं। BofA SEC ने अपनी रिपोर्ट में मारुति सुजुकी को अपग्रेड किया है। उसने मारुति पर खरीदारी की सलाह देते हुए 14,000 रुपए का लक्ष्य दिया है। इसके साथ ही इसने बजाज ऑटो पर BUY रेटिंग के साथ 11,000 रुपए का लक्ष्य दिया है। BofA SEC ने भारत फोर्ज को डाउनअपग्रेड किया है। ब्रोकरेज ने भारत फोर्ज पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 1,100 रुपए का टारगेट सेट किया है।