Get App

IGL Bonus: बोनस शेयर का जल्द ऐलान कर सकती है कंपनी, 52-वीक हाई से 37% नीचे है स्टॉक

IGL के संभावित बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है। IGL के शेयरों की फेस वैल्यू वर्तमान में ₹2 है। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, यह पहली बार होगा जब कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी। कंपनी ने 2017 में ₹10 वाले एक शेयर को ₹2 वाले पांच शेयरों में स्प्लिट किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2024 पर 5:13 PM
IGL Bonus: बोनस शेयर का जल्द ऐलान कर सकती है कंपनी, 52-वीक हाई से 37% नीचे है स्टॉक
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) जल्द ही बोनस इश्यू का ऐलान कर सकती है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) जल्द ही बोनस इश्यू का ऐलान कर सकती है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 10 दिसंबर 2024 को होने वाली है, जिसमें इस प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी ने आज 4 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.11 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 360.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 25,242 करोड़ रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 37 फीसदी डाउन है।

पहली बार बोनस इश्यू का ऐलान कर सकती है IGL 

संभावित बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है। IGL के शेयरों की फेस वैल्यू वर्तमान में ₹2 है। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, यह पहली बार होगा जब कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी। कंपनी ने 2017 में ₹10 वाले एक शेयर को ₹2 वाले पांच शेयरों में स्प्लिट किया था।

आईजीएल ने कहा कि कंपनी के शेयरों में सौदेबाजी के लिए ट्रेडिंग विंडो 4 दिसंबर 2024 से बोर्ड मीटिंग के नतीजे घोषित होने के 48 घंटे की एक्सपायरी तक बंद रहेगी। सितंबर तिमाही के अंत में इंद्रप्रस्थ गैस के प्रमोटरों के पास कंपनी में 45% हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें