इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) जल्द ही बोनस इश्यू का ऐलान कर सकती है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 10 दिसंबर 2024 को होने वाली है, जिसमें इस प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी ने आज 4 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.11 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 360.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 25,242 करोड़ रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 37 फीसदी डाउन है।
