Bonus Alert: तीन कंपनियां जल्द ही निवेशकों को बोनस शेयरों का तोहफा देने वाली हैं। अलग-अलग सेक्टर की ये तीनों कंपनियां शनिवार और गुरुवार को बोनस शेयरों पर फैसला लेंगी। इसके अलावा स्टॉक स्प्लिट पर भी फैसला लिया जाएगा। इसमें से एक कंपनी तो ज्वैलरी और घड़ी कंपनी स्काई गोल्ड (Sky Gold) है जिसके बोर्ड की बैठक 26 अक्टूबर को है जिसमें बोनस इश्यू पर फैसला लिया जाएगा। दूसरी कंपनी टेक्सटाइल सेक्टर की सियाराम सिल्क मिल्स (Siyaram Silk Mills) है जिसके 26 अक्टूबर की बोर्ड मीटिंग में बोनस इश्यू और अंतरिम डिविडेंड पर फैसला होगा। तीसरी कंपनी कॉपी-पेन बनाने वाली लिंक (Linc) है जिसके मंगलवार 29 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड बैठक में बोनस इश्यू के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट पर भी फैसला लिया जाएगा।