Bonus Issue: रियल एस्टेट कंपनी केबीसी ग्लोबल के शेयर डेढ़ रुपये से भी कम भाव पर हैं और अब अपने निवेशकों को यह 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है यानी कि हर शेयर पर एक शेयर फ्री में मिलेंगे। पिछले हफ्ते शनिवार 15 फरवरी को बोर्ड की बैठक में बोनस इश्यू के साथ-साथ कंपनी का नाम बदलने से भी जुड़ा बड़ा ऐलान हुआ। शेयरों की बात करें तो आज इसके शेयर बीएसई पर आज 4.24 फीसदी की बढ़त के साथ 1.23 रुपये (KBC Global Share Price) पर बंद हुए हैं। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 7 नवंबर 2024 को यह एक साल के हाई 2.56 रुपये और 14 फरवरी 2025 को एक साल के निचले स्तर 1.08 रुपये पर था। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने नाम बदलकर धरन इंफ्रा-ईपीसी लिमिटेड या इसी प्रकार का कोई नाम जिसे रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से मंजूरी मिल जाए, रखने का ऐलान किया है।