Get App

श्री रेणुका शुगर्स में गिरावट: सलिल शर्मा

सलिल शर्मा का कहना है कि शुगर शेयरों श्री रेणुका शुगर्स और बलरामपुर चीनी में कमजोरी बनी हुई है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 02, 2011 पर 4:31 PM
श्री रेणुका शुगर्स में गिरावट: सलिल शर्मा

2 अगस्त 2011

सीएनबीसी आवाज़



कपूर शर्मा एंड कंपनी के सलिल शर्मा की सलाह है कि निवेशकों को श्री रेणुका शुगर्स में बिकवाली कर लेनी चाहिए।


सलिल शर्मा का कहना है कि शुगर शेयरों श्री रेणुका शुगर्स और बलरामपुर चीनी में कमजोरी बनी हुई है। श्री रेणुका शुगर्स 62-63 रुपये तक नीचे आने की संभावना है। वहीं बलरामपुर चीनी 50 रुपये तक का स्तर छू सकता है।


वीडियो देखें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें