ADANI PORTS SHARE PRICE: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) का वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 82.57 प्रतिशत बढ़कर 2,114.72 करोड़ रुपये रहा। वहीं पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी को 1,158.28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी का रेवन्यू 23.51 प्रतिशत बढ़कर 6,247.55 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 5,058.09 करोड़ रुपये था। कंपनी के अच्छे रिजल्ट से ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर बुलिश नजरिया अपनाया है। पांच में से 4 फर्मों ने इस पर खरीदारी की रेटिंग जाहिर की है।