Get App

ADANI PORTS का मुनाफा 83% बढ़ा, ब्रोकरेज हुए बुलिश, जानें किसने कितना दिया टारगेट प्राइस

ADANI PORTS पर सिटी ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 972 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसका कोर पोर्ट EBITDA सालाना आधार पर 22% बढ़ा और PBT अनुमान से 8% आगे रहा। अब तक FY24 गाइडेंस को मैनेजमेंट ने बनाए रखने का विकल्प चुना है। बंदरगाह क्षेत्र में मजबूत कैश फ्लो और अच्छे B/S के साथ कंपनी का प्रभुत्व लगातार बढ़ रहा है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 09, 2023 पर 10:19 AM
ADANI PORTS का मुनाफा 83% बढ़ा, ब्रोकरेज हुए बुलिश, जानें किसने कितना दिया टारगेट प्राइस
ADANI PORTS पर बर्नस्टीन ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 888 रुपये तय किया है

ADANI PORTS SHARE PRICE: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) का वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 82.57 प्रतिशत बढ़कर 2,114.72 करोड़ रुपये रहा। वहीं पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी को 1,158.28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी का रेवन्यू 23.51 प्रतिशत बढ़कर 6,247.55 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 5,058.09 करोड़ रुपये था। कंपनी के अच्छे रिजल्ट से ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर बुलिश नजरिया अपनाया है। पांच में से 4 फर्मों ने इस पर खरीदारी की रेटिंग जाहिर की है।

BROKERAGES ON ADANI PORTS

CITI ON ADANI PORTS

सिटी ने अदाणी पोर्ट्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 972 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि गुजरात में स्थित इसकी एक कैपासिटी के एक बड़े हिस्से पर चक्रवात के प्रभाव के बावजूद पहली तिमाही मजबूत रही। इसका कोर पोर्ट EBITDA सालाना आधार पर 22% बढ़ा और PBT अनुमान से 8% आगे रहा। मैनेजमेंट ने अब तक FY24 गाइडेंस को बनाए रखने का विकल्प चुना है। मजबूत कैश फ्लो और अच्छे B/S के साथ बंदरगाह क्षेत्र में कंपनी का प्रभुत्व लगातार बढ़ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें