Get App

Avenue Supermarts Share Price: बाजार को पसंद नहीं आया बिजनेस अपडेट, स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा, जानें ब्रोकरेजेज की राय

Avenue Supermarts Share Price: मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 3260 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q1FY25 के मुकाबले Q1FY26 में ग्रोथ कम नजर आई। Q1 में कंपनी ने 9 नए स्टोर जोड़े हैं और अब कुल स्टोर्स की संख्या 424 हो गई है। Q1 में इम्प्लाइड SSSG ग्रोथ 3-4% मुमकिन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 9:26 AM
Avenue Supermarts Share Price: बाजार को पसंद नहीं आया बिजनेस अपडेट, स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा, जानें ब्रोकरेजेज की राय
Avenue Supermarts Share Price: सीएलएसए ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म कॉल दी है। इसका टारगेट 5549 रुपये तय किया है

Avenue Supermarts Share Price: डी-मार्ट नाम से रिटेल स्टोर की श्रृंखला चलाने वाली कंपनी एवन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है। इसके तहत सालाना आधार पर कंपनी की स्टैंडअलोन आय 16.2% बढ़कर `15,932 करोड़ रुपये रही। 30 जून तक कुल स्टोर संख्या 424 पहुंची। Q1 में कंपनी ने 9 नए स्टोर जोड़े हैं। पिछले 1 साल में कंपनी ने 53 नए स्टोर जोड़े हैं। ब्रोकरेज ने फर्मों ने इस पर मिली-जुली राय दी है। एक ब्रोकरेज ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है जबकि दो ब्रोकरेजेज ने कंपनी के स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म और अंडरवेट राय दी है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.21 बजे 3.40 परसेंट या 152.70 रुपये गिर कर 4244.10 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON D-MART (AVENUE SUPERMARTS)

MS ON AVENUE SUPERMARTS

सब समाचार

+ और भी पढ़ें