Avenue Supermarts Share Price: डी-मार्ट नाम से रिटेल स्टोर की श्रृंखला चलाने वाली कंपनी एवन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है। इसके तहत सालाना आधार पर कंपनी की स्टैंडअलोन आय 16.2% बढ़कर `15,932 करोड़ रुपये रही। 30 जून तक कुल स्टोर संख्या 424 पहुंची। Q1 में कंपनी ने 9 नए स्टोर जोड़े हैं। पिछले 1 साल में कंपनी ने 53 नए स्टोर जोड़े हैं। ब्रोकरेज ने फर्मों ने इस पर मिली-जुली राय दी है। एक ब्रोकरेज ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है जबकि दो ब्रोकरेजेज ने कंपनी के स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म और अंडरवेट राय दी है।
