Get App

Bajaj Auto का शेयर में नतीजों के बाद 4% से ज्यादा चढ़ा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में करें खरीदारी या मुनाफावसूली

Bajaj Auto पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 9951 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में इसका EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा है। इसके साथ ही मैनेजमेंट को घरेलू बाइक इंडस्ट्री में 6-8% ग्रोथ की उम्मीद जताई है। मैनेजमेंट को 125 CC सेगमेंट में तेज ग्रोथ की उम्मीद है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 29, 2025 पर 9:52 AM
Bajaj Auto का शेयर में नतीजों के बाद 4% से ज्यादा चढ़ा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में करें खरीदारी या मुनाफावसूली
Bajaj Auto पर सिटी ने बिकवाली की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य घटाकर 7900 रुपये तय किया है

Bajaj Auto Share Price: तीसरी तिमाही में बजाज ऑटो के अनुमान से बेहतर नतीजे देखने को मिले। कंपनी मार्जिन 20% से ज्यादा रहा। कंपनी का मुनाफा 3 परसेंट बढ़ गया। कंपनी ने इस अवधि में 2109 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। वहीं, तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 6 प्रतिशत बढ़कर 12807 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही के मुकाबले PAT 2,005 करोड़ रुपये से 5 प्रतिशत बढ़ा। दूसरी ओर, रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 2% की गिरावट आई। नतीजों के बाद ब्रोकरेज की स्टॉक पर अलग-अलग राय सामने आई है। मॉर्गन स्टैनली की शेयर पर ओवरवेट रेटिंग है तो सिटी की SELL की रेटिंग देखने को मिली।

बाजार को ऑटो स्टॉक के नतीजे पसंद आये हैं। बाजार खुलने के बाद सुबह 9.45 बजे के दौरान ये स्टॉक 4.08 प्रतिशत या 342.25 रुपये चढ़कर 8740.65 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON BAJAJ AUTO

MORGAN STANLEY ON BAJAJ AUTO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें