Get App

Bank of Baroda का शेयर 8% उछला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें बैंकिंग स्टॉक में बने रहें या करें मुनाफावसूली

Bank of Baroda पर MS ने ओवरवेट रेटिंग दी है। उनका कहना है कि इसका मुनाफा अनुमान से 35 प्रतिशत अधिक रहा है। इन्होंने ने इस बैंकिंग स्टॉक का टारगेट प्राइस 170 रुपये से बढ़ाकर 195 रुपये निर्धारित किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 07, 2022 पर 11:16 AM
Bank of Baroda का शेयर 8% उछला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें बैंकिंग स्टॉक में बने रहें या करें मुनाफावसूली
Bank of Baroda पर Nomura ने राय देते हुए कहा कि बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। इन्होंने इस पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 170 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Bank Of Baroda on radar of Brokerages today: बैंक ऑफ बड़ौदा के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट इंटरेस्ट मार्जिन पिछले 30 QUARTER के शिखर पर पहुंचा। दूसरी तिमाही में Bank Of Baroda के एसेट क्वालिटी में भी सुधार दिखा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर सितंबर तिमाही में बैंक ऑफ बडौदा का ग्रॉस एनपीए 6.26 प्रतिशत से घटकर 5.31 प्रतिशत पर आ गया है। जबकि इसी अवधि में बैंक का नेट एनपीए 1.58 प्रतिशत से घटकर 1.16 प्रतिशत पर आ गया है। वित्त वर्ष 2023 की सितंबर तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda (BOB) का नेट प्रॉफिट 58.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,313.4 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 2,087.9 करोड़ रुपये रहा था। सितंबर तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली आय 34.5 प्रतिशत से बढ़कर 10,174.4 करोड़ रुपये रही है।

BROKERAGES ON Bank Of Baroda

MS On BoB ; Overweight Call ; Target Raised To 195/Share From 170/Share

MS की Bank Of Baroda पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें