Bharat Forge Share Price: भारत फोर्ज का तीसरी तिमाही में मुनाफा और आय में गिरावट नजर आई। सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8.4 प्रतिशत घटकर 346 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 377.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी का रेवन्यू 7.4% घटकर 2,095.9 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में रेवन्यू 2,263.3 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का VEDA एयरोनॉटिक्स के साथ करार किया है। कंपनी ने UVA (Unmanned Aerial Vehicles ), हाई स्पीड एरियल वेपन सिस्टम के लिए करार किया है। नतीजों के बाद स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि सिटी ने इसमें बेयरिश राय दी है।
