Hyundai Motor Listing: आज लिस्टिंग वाले दिन Hyundai Motor पर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं। कंपनी के शेयर पर नोमुरा की खरीदारी की सलाह है। इस स्टॉक पर उन्होंने 2472 के लक्ष्य दिये हैं। वहीं मैक्वावयरी ने भी स्टॉक पर 2235 लक्ष्य के साथ आउटफरफॉमेंस की दी रेटिंग दी है। हुंडई की बात करें तो इसके शेयर 1960 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं और लिस्टिंग पर इसका परफॉरमेंस कैसा रहने वाला है वह आज पता चल जायेगा। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसकी GMP (-) 32 रुपये तक चली गई थी। फिलहाल यह 85 रुपये पर है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 4 प्रतिशत से अधिक लिस्टिंग गेन की गुंजाइश दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर करेगी। इस बीच ब्रोकरेज ने इस बुलिश राय दी है। जानते हैं क्या कहते हैं ब्रोकरेज फर्म-